- पीएम मोदी बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे
पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने बिहार में दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी. - चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक
ग्लोबल टाइम्स ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि गलवान झड़प में चीनी सैनिक भी मारे गए थे. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. अब तक चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. पश्चिमी मीडिया के अनुसार 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे. - जौनपुर: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
जौनपुर जिले में सरपतहां क्षेत्र में गुरुवार रात ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने 4 हत्यारोपितों को हिरासत में लिया है. - प्रयागराज: हैवान बना युवक, पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से काटा
प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र में एक युवक की हैवानियत सामने आई है. युवक ने पत्नी और दो बेटों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है. घायल बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. - कृषि बिल के विरोध में किसान ने खाया जहर, हालत गंभीर
कृषि सुधार के साथ सरकार ने जो विधेयक पेश किए हैं, उनका किसान विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में एक किसान ने जहर खा लिया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. - लखीमपुर खीरी: यूपी बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा के भांजे की हत्या
लखीमपुर खीरी जिले में देर रात चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक युवक यूपी बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा का भांजा था. मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. - उम्भा नरसंहार मामला: एसआईटी को मिली 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति
सोनभद्र के उम्भा में हुए नरसंहार मामले में एसआईटी ने जांच कर मार्च महीने में 350 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें 8 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इनमें 3 पुलिस कर्मचारी और आठ अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे, जिनमें से 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. - आप नेता संजय सिंह को मिला लखनऊ पुलिस का नोटिस, जातिगत सर्वे से जुड़ा है मामला
लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह को 41ए की नोटिस दी है. एसएचओ हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जातिगत सर्वे मामले में संजय सिंह को विवेचना में सहयोग करने के लिए 41ए नोटिस रिसीव कराई गई है. - गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुई एक और FIR
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद गायत्री प्रजापति पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में एक और FIR दर्ज हुई है. यह FIR गायत्री की कंपनी के डायरेक्टर ने ही उनके बेटे समेत दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ दर्ज कराया है. - कानपुर: लव जिहाद पीड़िता हुई लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
कानपुर में लव जिहाद के बढ़ते आरोपों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को लव जिहाद पीड़िता लापता हो गई. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष के परिजनों ने बेटी का अपहरण कराया है. इस मामले में पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर दिया है.
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
पीएम मोदी बिहार में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे...चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक... ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या...यूपी बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा के भांजे की हत्या...गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुई एक और FIR...पढिए यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें...
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर