- चीन का झूठ उजागर, भारतीय सेना ने बताया- पीएलए ने की थी फायरिंग
लद्दाख में चीन की सेना (पीएलए) की ओर से लगातार हिमाकत की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में चीनी सेना ने 7 सितंबर की देर रात कई राउंड फायरिंग की. भारतीय सेना की ओर से इस घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. - बलरामपुर ब्लास्ट मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित
सोमवार को घर में हुए विस्फोट मामले में पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. - अयोध्याः आज शुरू होगी राममंदिर निमार्ण के लिए नींव की खुदाई
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान नृपेंद्र मिश्र के साथ एल एंड टी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रस्ट के कई सदस्य मौजूद रहे. दरअसल, आज राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई होगी. इसी संबंध में वह तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. - प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं हत्या की वारदातें : मायावती
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही हत्या की वारदातों पर मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार का घेराव किया है. मायावती ने ट्वीट कर सरकार से कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. - लखनऊ: सपा एमएलसी एसआरएस यादव का कोरोना से निधन
सपा के राष्ट्रीय सचिव और विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था. अखिलेश यादव ने एसआरएस के निधन पर कहा कि प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी नेता खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन और श्रद्धांजलि. - उन्नाव रेप केस : CBI ने चार अधिकारियों को माना दोषी, कार्रवाई की सिफारिश
उत्तर प्रदेश में हो रही बड़ी घटनाओं में पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्नाव के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले को लेकर सीबीआई ने उन्नाव में तैनात रहे तीन महिला अधिकारियों को लापरवाही के लिए दोषी पाया है. बिकरू कांड में भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर एसआईटी जांच कर रही है. - कुशीनगर : मॉब लिंचिंग के मामले में तरयासुजान थानाध्यक्ष निलंबित
कुशीनगर में एक आरोपी को पुलिस टीम की मौजूदगी में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार देने के मामले में थानाध्यक्ष तरयासुजान हरेन्द्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. जारी प्रेस नोट के मुताबिक मौके पर मौजूद रहे अन्य पुलिस बल के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. - यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा से विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. खुद को हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव का भांजा बताकर एक युवक ने कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. - ऋण पुनर्गठन : कामत समिति की सिफारिशों पर आरबीआई की स्वीकृति
रिजर्व बैंक ने कामत समिति की सिफारिशें मोटे तौर पर स्वीकार कर ली है. समिति ने ऋण पुनर्गठन के लिए मानदंड तय किए हैं. केंद्रीय बैंक ने पांच वित्तीय अनुपात तय किए हैं और अलग-अलग क्षत्रों के लिए दायरे भी अलग-अलग तय किए गए हैं, जिनमें ऋण पुनर्गठन किया जा सकता है. रिजर्व बैंक ने 7 अगस्त को बैंकिंग क्षेत्र की जानीमानी हस्ती केवी कामत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था. - लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लॉन्च की वेबसाइट, मिलेंगी ये खास सुविधाएं...
यूपी की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ पुलिस की वेबसाइट lucknowpolice.up.gov.in का उद्घाटन किया है. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इससे लोगों को घर बैठे पुलिस की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
यहां पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up news
भारतीय सेना ने बताया- पीएलए ने की थी फायरिंग...बलरामपुर ब्लास्ट मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित...आज शुरू होगी राममंदिर निमार्ण के लिए नींव की खुदाई...सपा एमएलसी एसआरएस यादव का कोरोना से निधन... पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें