- भदोही: नाबालिग छात्रा की नदी में डूबने से हुई मौत, पोस्टमार्टम में खुलासा
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जौनपुर-भदोही बॉर्डर पर मोरवा नदी में बुधवार को एक नाबालिग किशोरी की लाश मिली थी. किशोरी तीन दिन से लापता थी. पोस्टमार्टम में पाया गया कि युवती की मौत नदी में डूबने के कारण हुई थी. दरअसल, परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. - भदोहीः रेप, हत्या और तेजाब डालने के नहीं मिले तथ्य, जांच जारी
भदोही जिले में तीन दिन से लापता नाबालिग किशोरी का जला हुआ शव मोरवा नदी में मिला. मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप, हत्या और तेजाब डालने के तथ्य नहीं मिले हैं. आज फिर से 5 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. - पूर्व प्रधान की हत्या का मामला: आजमगढ़ पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया नजरबंद
आजमगढ़ में दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सत्यमेव जयते के परिवार से मिलने जा रहा था, लेकिन उन्हें रोक दिया है. सर्किट हाउस के अंदर कांग्रेस के बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. - आगरा: सुनिए आरोपी डॉक्टर का कबूलनामा, कैसे की महिला डॉक्टर की हत्या
आगरा जिले में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी का कबूलनामा सामने आया है. दोनों के बीच करीब 7 साल से फ्रेंडशिप थी. आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने कबूल किया कि कैसे उसने महिला डॉक्टर की हत्या को अंजाम दिया. - लखनऊ: सपा विधायकों ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले ही विधानसभा के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. - अवमानना केस : प्रशांत भूषण की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस मामले में उनको दी जाने वाली सजा पर सुनवाई हो रही है. - छात्रा मधुलिका के ऑपरेशन के लिए सीएम योगी ने 9.90 लाख रुपये की दी स्वीकृति
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर आई एक अपील का संज्ञान लेते हुए एक छात्रा के इलाज के लिए 9.90 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति दे दी है. बता दें कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते छात्रा ने सीएम से मदद की गुहार लगाई थी. - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण, हालत और बिगड़ी
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में गिरावट जारी है. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई है. पढ़ें विस्तार से... - बिजनौर: पानी के तेज बहाव में गाड़ी बही, चालक का शव बरामद
बिजनौर जिले के मंडवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास के पास तेज बारिश के कारण एक महिंद्रा पिकअप बह गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. - संजय राउत का तंज, 'किस्मत पे इतना नाज न करें'
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक शायराना ट्वीट किया है. हालांकि उनके इस ट्वीट से सही-सही अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर वे किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर यह ट्वीट किया है.
पढ़िए अभी तक की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
नाबालिग छात्रा की नदी में डूबने से हुई मौत...आगरा में आरोपी डॉक्टर ने किया कबूलनामा...सपा विधायकों ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन...अवमानना केस पर प्रशांत भूषण की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 @ 1