उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना का हाल...यूपी में अब सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य. यूपी में IAS के तबादले के लिए डील कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़...बनारस का लकड़ी खिलौना कारोबार लॉकडाउन के चलते बर्बाद...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 24, 2020, 1:05 PM IST

  • यूपी में अब सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लॉकडाउन-4 के अंतर्गत मिली तमाम तरह की ढील के बाद अब सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है.

  • यूपी में IAS के तबादले के लिये डील कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने किया गिरफ्तार

यूपी में आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर प्रमुख पद पर कराने के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये की डील का खुलासा हुआ है. आईएएस अधिकारी की पोस्टिंग कराने के लिए पीयूष अग्रवाल ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये में यहां डील तय की थी. इसमें से 15 लाख रुपये एडवांस लिए गए थे. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है.

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान मुंबई से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान अमीन खान को मुंबई पुलिस ने चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ के लिए रवाना हुई है.

  • यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा

यूपी में कोरोना के ताजा जारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 6049 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक प्रदेश भर में 3406 लोग ठीक हो चुके है, जबकि 155 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

  • झांसी के इसी श्रमिक परिवार से दिल्ली की सड़कों पर मिले थे राहुल गांधी

कुछ दिनों पहले दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैदल चल रहे श्रमिकों से बात की थी. वहीं 23 मई को इस मुलाकात की एक डॉक्यूमेंट्री भी शेयर की. जब ईटीवी भारत ने इस वीडियो की पड़ताल की तो परिवार यूपी के झांसी जिले के रानीपुर कस्बे का निकला.

  • बनारस का लकड़ी खिलौना कारोबार लॉकडाउन के चलते बर्बाद, 8 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लकड़ी के खिलौनों के कारोबार पर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है. देश विदेश से मिलने वाला लगभग 8 करोड रुपए का ऑर्डर अब तक कैंसिल हुआ है. रक्षाबंधन और दीपावली के लिए तैयार किया गया माल भी पूरी तरह से डंप पड़ा हुआ है, जिसके बाद व्यापारियों के साथ कारीगरों के सामने अपने परिवार का पेट पालने का संकट है.

  • सीएम योगी को धमकी देने वाला कामरान है नशे का आदी, मुंबई में था सिक्योरिटी गार्ड


सीएम योगी को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर बम से उड़ाने धमकी देने वाला शख्स कामरान महाराष्ट्र के मुंबई में पकड़ा गया है. आरोपी को ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है. वह मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.

  • हापुड़ सड़क हादसा: एक पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार दो कारों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जल्द ही पटरी पर लाएगी योगी सरकार: डॉ. रहीस सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह ने सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने बताया कि योगी सरकार अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर जोर दे रही है.

  • लखनऊ में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केसों की संख्या 69

यूपी के लखनऊ में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 69 हो गई है. वहीं दो मरीजों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details