उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें... देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ ताजा समाचार

गोंडा में बदमाशों ने राम जानकी मंदिर के महंत को मारी गोली... उत्तर प्रदेश में शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से खुलेंगे विद्यालय... हाथरस केस : सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच टीम गठित... अमिताभ बच्चन 78वां बर्थडे: बिग बी ने फैंस के लिए शेयर किया ये मैसेज... आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें...

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 11, 2020, 12:58 PM IST

  • गोंडा: बदमाशों ने राम जानकी मंदिर के महंत को मारी गोली

जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के महंत को रात में सोते समय गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए. गंभीर हालत मे महंत को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से फिर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

  • उत्तर प्रदेश में शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से खुलेंगे विद्यालय

कोविड-19 के चलते करीब छह माह से बंद चल रहे उत्‍तर प्रदेश के माध्‍यमिक स्‍कूलों को खोलने की दिशा में सरकार ने पहल की है. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि पहले चरण में 9 से 12वीं कक्षाओं तक के स्‍कूल 19 अक्‍टूबर से खुलेंगे.

  • हाथरस केस : सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच टीम गठित

हाथरस में एक युवती के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर यह मामला दर्ज किया है.

  • अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: क्या है इस दिन की खासियत

19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनियाभर की लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों को पहचानने के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया. ऐसे में आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है.

  • बाबरी विध्वंस के फैसले के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई बैठक

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बैठक करने जा रहा है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी की इस बैठक में CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने पर राय बनेगी. रविवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की होने वाली यह अहम बैठक कोरोना के चलते इस बार जूम एप के माध्यम से वर्चुअल होगी.

  • सीएम की सुरक्षा को इतना खतरा तो प्रदेश की जनता किस हाल मेंः अखिलेश यादव

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि 2020 में भी सीएम योगी की सुरक्षा को इतना खतरा है, इससे प्रदेश की जनता की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • फ्लिपकार्ट के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए: कैट

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने सरकार से फ्लिपकार्ट के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई तुरंत शुरू करने की मांग की है. फ्लिपकार्ट ने अपने अधिकृत ट्वीट हैंडल से नागालैंड को भारत से बाहर का हिस्सा बताया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बेहद हलचल है.

  • अमिताभ बच्चन 78वां बर्थडे: बिग बी ने फैंस के लिए शेयर किया ये मैसेज

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को मैसेज दिया है. उन्होंने कहा है, "बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं. बाबूजी कहते थे- जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है".

  • फंदे से लटकते पाए गए केरल के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश कुमार

पूर्व रेलवे और केरल के लेफ्ट आर्म स्पिनर मणि सुरेश कुमार (47) अपने केरल के अलाप्पुझा में घर की छत से फंदे से लटके पाए गए. वह भारत के पूर्व अंडर-19 'टेस्ट' टीम में राहुल द्रविड़ के साथी रह चुके हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश की पत्नी और बेटे ने शुक्रवार शाम को उन्हें अपने बेडरूम के अंदर लटका पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

  • फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए, पांच लोगों की मौत

पेरिस के दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमानों के टकराने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. लगभग 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमान विशेषज्ञ जांच के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details