लखनऊःआम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रविवार पार्टी कार्यल पर शिक्षकों को सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर पार्टी ने शिक्षण कोर्स सर्वोच्च सेवा का दर्जा देने जाने की मांग की. इस दौरान पार्टी में शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया गया. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश का शिक्षक समस्याओं से जूझ रहा है.
आम आदमी पार्टी कार्यालय पर विभिन्न शिक्षक नेताओं, विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए, लेकिन उसके अनुरूप किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की जाएगी.