उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में शिक्षकों की हो रही उपेक्षाः आप - Teachers joined Aam Aadmi Party in lucknow

राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कई शिक्षकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jul 25, 2021, 8:49 PM IST

लखनऊःआम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रविवार पार्टी कार्यल पर शिक्षकों को सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर पार्टी ने शिक्षण कोर्स सर्वोच्च सेवा का दर्जा देने जाने की मांग की. इस दौरान पार्टी में शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया गया. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश का शिक्षक समस्याओं से जूझ रहा है.

आम आदमी पार्टी कार्यालय पर विभिन्न शिक्षक नेताओं, विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए, लेकिन उसके अनुरूप किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की जाएगी.

इसे पढ़ें-सिर्फ फोटो खिंचवाने यूपी आती हैं प्रियंका गांधीः रीता बहुगुणा जोशी

पार्टी के पदाधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी पार्टी में शिक्षा और शिक्षकों पर सबसे कम बात की जाती है. जबकि देश की तरक्की का रास्ता स्कूलों और क्लास रूम से होकर ही जाता है. इस अवसर पर एस के एस राठौर, इनायतुल्लाह खान, मुतिउर रहमान अंसारी,उधम सिंह,अनूप वर्मा, डॉ. आयुष मिश्रा, ब्रजेश द्विवेदी, देशराज आंबेकर, राम भवन चौधरी, दुर्गेश चौधरी, डॉ. संजय सिंह, डीबी सिंह, मो. अशफाक, कृष्ण कुमार यादव, डॉ. मुकेश यादव, नवनीत त्रिपाठी सहित कई शिक्षकों व समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ली. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव अनुज पाठक, जिला महासचिव अफरोज आलम, कर्नल सलिल शुक्ला, घनश्याम श्रीवास्तव,अनीस नवाब आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details