उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : गिनती कल से, शिक्षकों ने आज किया ड्यूटी बहिष्कार का एलान - यूपी शिक्षक महासंघ

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना कल होगी. यूपी के शिक्षक महासंघ का दावा है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण संक्रमण से सैकड़ों शिक्षकों-कर्मचारियों की जान चली गई. इस बाबत वे कल ड्यूटी नहीं करेंगे. उन्होंने मतगणना में ड्यूटी का बहिष्कार किया है.

शिक्षकों ने आज किया ड्यूटी बहिष्कार का ऐलान
शिक्षकों ने आज किया ड्यूटी बहिष्कार का ऐलान

By

Published : May 1, 2021, 5:15 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनावों की गिनती रविवार को होगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शुक्रवार को मतगणना में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है. संगठन की ओर से ड्यूटी का बहिष्कार करने का एलान किया गया है.

महासंघ ने शासन को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, संयोजक हेम सिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी, विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षक महासंघ के घटक संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा कि पंचायत निर्वाचन की आगामी 2 मई को प्रस्तावित मतगणना में शिक्षक अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं.

पत्र की प्रतिलिपि.

इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को, कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश

संक्रमण की इस भयावह स्थिति में मतगणना कराना उचित नहीं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि पत्र में निर्वाचन अधिकारी को उन परिस्थितियों से अवगत कराया गया जिन परिस्थितियों में मतदान संपन्न कराये गये. मतदान में कोविड-19 का पालन ना होने से हजारों शिक्षक और कर्मचारी संक्रमित हुए. बाद में बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मृत्यु भी होने की बात सामने आयी. कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में मतगणना कराना उचित नहीं है.

डॉ. मिश्र ने बताया कि पूर्व में विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा सरकार को इस परिस्थिति से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए मतगणना को स्थगित किए जाने के बारे में भी कहा गया. साथ ही ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मृत शिक्षकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की जा चुकी है. हालांकि शासन ने किसी भी बात का संज्ञान नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details