उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 जनवरी को होगी UPTET, बंद रहेंगे डिग्री कॉलेज - बेसिक शिक्षा विभाग

प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक चयन के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन बुधवार 8 जनवरी को किया जा रहा है. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में इस दिन अवकाश की घोषणा की गई है. यह परीक्षा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित है.

ETV BHARAT
8 जनवरी को होगी UPTET.

By

Published : Dec 30, 2019, 8:34 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 जनवरी को सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है. 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन किया जा रहा है.

उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 के आयोजन के मद्देनजर शिक्षा विभाग के अधीन सभी महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा की जा रही है.

इस पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, सभी राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक, सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और सभी विद्यालयों के प्रबंधक व प्राचार्य को भी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए जारी की 'दामिनी कॉलिंग एवं व्हाट्सएप सेवा'

उल्लेखनीय है कि यूपीटीईटी की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से सरकार ने इसे टाल दिया था. अब 8 जनवरी को परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया गया है. इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details