UP TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी, जानिए कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति... - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आंसर-की जारी की जा चुकी है. अभ्यर्थी 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आंसर-की जारी की जा चुकी है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की अनन्तिम उत्तरमाला प्रकाशित की जा चुकी है जो वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है. यदि इच्छुक अभ्यर्थी कोई आपत्ति संज्ञान में लाना चाहते हैं तो वह 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा का बीती 23 जनवरी को आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों से मिलने वाली आपत्तियों के निस्तारण के बाद 25 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे.
ऐसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत
- अभ्यर्थियो को प्रकाशित आंसर-की के प्रति आपत्ति दर्ज कराये जाने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. आपत्ति शुल्क जमा नहीं किये जाने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन दर्ज करायी गयी आपत्ति, विषय विशेषज्ञों द्वारा सही पाये जाने पर अभ्यर्थी द्वारा भुगतान की गयी धनराशि परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त अभ्यर्थी को ऑनलाइन वापस (Refund) कर दी जाएगी. दर्ज करायी गयी आपत्ति सही नहीं पाये जाने पर अभ्यर्थी द्वारा प्रति प्रश्न की दर से भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस (Refund) नहीं किया जाएगा.
- अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन दर्ज करायी गयी आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त अभिमत के अनुसार आंसर की में सुधार करते हुए अंतिम रूप से प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं मिल जाएगी.
- ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य/ अभिलेख वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाएगें. अभ्यर्थी आपत्ति के साक्ष्य के रूप में Book Reference का नाम एवं सदर्भित पृष्ठ संख्या प्रश्न के सामने Remark विकल्प पर अंकित कर सकते हैं.
- आपत्ति केवल निर्दिष्ट वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार की जायेगी. व्यक्तिगत, पत्राचार एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से कोई भी आपत्ति किसी भी परिस्थति में स्वीकार नहीं की जायेगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी TET की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, 7,766 परीक्षार्थियों ने छोड़ा एग्जाम