उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ ने जयपुर से इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 हजार रुपए के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई.

uttar pradesh stf arrested criminal
बदमाश का नाम सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर है

By

Published : Nov 9, 2020, 1:52 AM IST

लखनऊ/जयपुर:यूपी एसटीएफ ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 हजार रुपए के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर है, जो एक पार्टी के नेता और पांडुचेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है.

आरोपी के पिता रामनारायण गुर्जर भी अजमेर के नसीराबाद से विधायक रह चुके हैं. यूपी पुलिस को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी और आरोपी के विदेश भागने का इनपुट मिलने पर यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया.

आरोपी ने यूपी में पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई और खाद्य आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. उसी प्रकरण में आरोपी सुनील गुर्जर काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

आरोपी सुनील गुर्जर ने खाद्य आपूर्ति विभाग में 120 करोड़ रुपए का नमक सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर गुजरात के एक व्यापारी से 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी भी की थी. इसके अलावा आरोपी पर ठगी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा है. यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details