लखनऊः शासन की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बसों के लिए 390 करोड़ रुपये दिए जाने थे. लेकिन कोरोना की वजह से नहीं दिए जा सके. लेकिन इस वित्तीय वर्ष में परिवहन निगम को बजट मिलने की पूरी उम्मीद है. इस बजट से 1 हजार एसी बसें खरीदने की तैयारी भी हो गई है. परिवहन निगम के अधिकारी बाताते हैं कि हरहाल में इस बार बोर्ड की बैठक में पास हुई बसें खरीदी जाएंगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की प्राविधिक इकाई से जुड़े मुख्य प्रधान प्रबंधक संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि परिवहन निगम ने प्रबंधन 1 हजार नई बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इनमें से करीब 150 एसी बसों का नाम जनरथ रखा जाएगा. शासन को पहले ही 390 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका था. हालांकि उस पर मुहर नहीं लग पाई. एक बार फिर से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बार पूरी उम्मीद है कि सरकार की तरफ से 1000 बसों की खरीद के लिए अनुमानित बजट जरूर सेंक्शन कर दिया जाएगा. नई बसें आने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.