लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 17 स्थानों पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नई शर्तों के साथ पीपीपी मॉडल के बस स्टेशन तैयार करेगा. इन बस स्टेशनों में लखनऊ के तीन बस स्टेशन शामिल हैं, जिनमें चारबाग बस स्टेशन, अमौसी कार्यशाला बस स्टेशन और गोमती नगर स्थित विभूति खंड बस स्टेशन. परिवहन निगम ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में 17 बस स्टेशन बनाने पर सहमति देते हुए टेंडर जारी किए हैं. निवेशक को अब 30 साल के बजाय यह बस स्टेशन 60 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि पिछले 10 साल से बस स्टेशनों को पीपीपी मोड पर बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसके लिए इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग भी हो चुकी थी, लेकिन कुछ शर्तों की वजह से निवेशक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. इसके बाद परिवहन निगम प्रशासन ने नियम शिथिल कर दिए और अब प्रदेश के 17 बस स्टेशनों को पीपीपी मोड पर बनाए जाने पर मुहर लग गई है. निवेशक आगामी 20 सितंबर तक टेंडर फार्म भरकर परिवहन निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.
पीपीपी मॉडल के तहत एक ही भवन के नीचे बस स्टेशन और ऊपर वाले हिस्से में कांप्लेक्स बनाए जाएंगे. बस स्टेशनों का अब निवेशक 60 साल तक के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. एक बस स्टेशन के निर्माण पर तकरीबन ढाई हजार करोड़ रुपये निवेशकों को खर्च करने होंगे. पहले बस स्टेशनों के निर्माण के लिए डेढ़ साल का समय दिया जाता था लेकिन अब बस स्टेशनों का निर्माण दो साल में होगा. बस स्टेशन का व्यावसायिक निर्माण का समय पहले पांच साल था, जिसे बढ़ाकर सात साल कर दिया गया है.
पढ़ें:महोबा से PM मोदी करेंगे उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत, लाभार्थियों से करेंगे बात