उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी से गुरुद्वारा साहिब का जीणोद्धार करने की मांग की

लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी से मुलाकात की (Uttar Pradesh State Minorities Commission members met CM Yogi Adityanath). उन्होंने मुरादाबाद गुरुद्वारा साहिब का जीणोद्धार करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 7:21 AM IST

लखनऊ:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सिख सदस्य परविंदर सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की (Uttar Pradesh State Minorities Commission members met CM Yogi Adityanath).

सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष मुरादाबाद जिले में तत्कालीन उप जिलाधिकारी के द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से लगभग 80 वर्ष पूर्व बने गुरुद्वारा साहिब को जबरिया ढहा दिया था. उस समय श्री सिंह के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष उपस्थित हुए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को घटना से अवगत भी कराया था. जिसके परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया था.

परविंदर सिंह ने बताया कि उपरोक्त गुरुद्वारा साहिब का जीणोद्धार के लिए सीएम को मांग पत्र देकर निवेदन किया गया है. सिख समाज में मुख्यमंत्री को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर समुदाय का विकास किया जा रहा है, आगे भी इसी तरह विकास का कार्य चलता रहेगा. हमे पूरी उम्मीद है कि मुरादाबाद में गुरुद्वारा का जीणोद्धार भी जल्दी ही कराया जायेगा.

प्रतिनिधि मंडल में सरदार मनदीप सिंह वालिया अध्यक्ष बहराइच गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, रणबीर सिंह भाटिया प्रधान गुरुद्वारा साहिब सूर्य नगर, सरदार गुरप्रीत सिंह दुआ प्रधान गुरुद्वारा साहिब लालबाग मुरादाबाद, सरदार कमलजीत सिंह उप प्रमुख राष्ट्रीय सिख संगत, सरदार सतनाम सिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा सीतापुर, सरदार त्रिलोचन सिंह अध्यक्ष श्री गुरु गोबिंद सिंह सेवा समिति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान ने मचाया बवाल, बोले-कुछ कांग्रेसियों को राम से..., BJP ने कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details