उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पंचायत चुनाव की मतगणना हो स्थगित, नहीं तो होगा आंदोलन' - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना को स्थगित करने की मांग की है. परिषद ने मतगणना न रोकने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

uttar pradesh state employees joint council
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद.

By

Published : Apr 30, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ :राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना को स्थगित करने की मांग की है. परिषद ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण बहुत से कर्मचारी संक्रमित हुए और मौत के मुंह में समा गए. पंचायत चुनाव के नाम पर सरकार कर्मियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. वहीं परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर मतगणना नहीं रोकी गई तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ 5 लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी लगाई गई है, वहीं दूसरी तरफ हजारों कर्मचारियों से बिना संसाधन, बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना सैनिटाइजर के काम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :सीएम योगी हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

750 कर्मियों की हुई मौत

पदाधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले सरकारी सेवकों के परिजनों को तत्काल 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की. परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि अब तक करीब 750 कर्मी की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details