लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के तर्ज पर उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन (यूपीएससीआर) (uttar pradesh state capital region) बनाने की घोषणा के बाद कार्य योजना पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है. यूपीएससीआर के सभी जिलों के सुनियोजित और सुव्यवस्थित विकास के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है, ताकि पूरे यूपीएससीआर का विकास हो और सभी जिलों में समान रूप से निवेश को बढ़ावा मिले. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी का चयन किया जाएगा.
सीएम योगी ने निकट भविष्य की जरूरतों को देखते हुए हाल ही में उच्च स्तरीय बैठक में यूपीएससीआर की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद यूपीएससीआर में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहली प्राथमिकता आधारभूत संरचनाओं के विकास पर है. इसीलिए डीपीआर के लिए ऐसी कंपनी के चयन की योजना है, जिसने पहले इस तरह के प्रोजेक्ट की रचना की हो, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर निकाला जाएगा.
फिलहाल, फोकस यूपीएससीआर के सभी जिलों के समान रूप से विकास पर है. रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए जिले इंटर कनेक्ट होंगे. इससे सभी शहरों से आवागमन आसान होगा. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड और मेट्रो सेवाओं को भी विस्तारित किया जाएगा. यूपीएससीआर के जिलों में सुनियोजित विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र भी गठित होंगे. इससे औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे.