उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF ने 7 साल में तोड़ी अपराधियों की कमर, 700 कुख्यात बदमाश गए जेल, 38 मुठभेड़ में हुए ढेर

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राज्य में संगठित अपराध को रोकने के लिए बीते 7 साल में 700 से अधिक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बड़ी मात्रा में हथिायार, नशीला पदार्थ और प्रतिबंधित जानवरों की खाल और उनकी हड्डियां भी बरामद कीे.

Special Task Force
Special Task Force

By

Published : Feb 1, 2023, 9:42 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में 438 अपराधिक घटनाएं ऐसी थी, जिन्हें एसटीएफ ने होने से पहले ही रोक लिया और अपराधियों की योजना को नाकाम कर दिया. राज्य के प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि बीते 7 सालों में यूपी एसटीएफ ने यूपी में संगठित अपराध को रोकने के लिए अभियान चलाते हुए 700 से अधिक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं नशे के सौदागरों पर भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 790 स्मगलरों को सलाखों के पीछे भेजा है.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि साल 2017 से अब तक एसटीएफ ने 2084 विशेष सराहनीय कार्य करते हुए 3197 संगठित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान 700 कुख्यात और इनामी अपराधी पकड़े गये है. वहीं, गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में 38 इनामी अपराधी भी मारे गये है. एनकाउंटर में मारे गये इन अपराधियों पर 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था. प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि एसटीएफ ने सतर्कता दिखाते हुए बीते सात सालों में 438 से अधिक जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति, आम नागरिक के अपहरण, लूट, हत्या जैसी अपराधों की घटनाओं को घटित होने से पहले ही रोक लिया.

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया है कि बीते सात सालों में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने और जड़ से खत्म करते हुए 149 गिरोहों के 726 सरगना, साल्वरों और छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं साइबर अपराधों में लिप्त 319 साइबर अपराधियों भी पकड़े गए. अमिताभ यश ने यह भी बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 167 अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1785 अवैध शस्त्र और 7716 अवैध कारतूस बरामद किये गये.

अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से शराब की तस्करी करने वाले 455 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 72320 पेटी शराब, 330416 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिंट और 7560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गयी है. एजेंसी ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले 790 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 82064.69 किलो गांजा, 1855.132 किलो चरस, 16880.1 किलो पोस्ता, 7.06 किलो मारफीन, 719.238 किलो स्मैक 20.531 किलो हेरोइन, 116.014 किलो अफीम पकड़े गए.

वहीं, प्रतिबन्धित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोह के 128 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कैलीपी, 2 पैगोलिन, 1 पेंगोलिन स्कलप, 1 बाघ और 1 तेदुएं की खाल, 18 किग्रा बाघ की हड्डी, 1 अदद हाथी दात, 6772 कछुए 2943 प्रतिबन्धित पक्षी, 1 लकड़बग्धे का कंकाल, 20 अद्द ग्रे लंगूर 4.12 किलो अम्बरगेरिस, जंगली शुअर के दाँत, 563.1 किग्रा लाल चन्दन की लकड़ी तथा इनके लिए प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन, नगद धनराशि आदि की बरामदगी की गयी.

ये भी पढ़ेंःFirozabad News: गुजरात से 40 लाख की चोरी कर फिरोजबाद में छिपे थे चोर, मठभेड़ में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details