उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा की सुरक्षा के लिए पहली बार तैनात हुई उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल - उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां विधानसभा की सुरक्षा के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Feb 18, 2021, 12:14 PM IST

लखनऊ:विधानसभा का बजट आज से शुरू हो रहा है. यह बजट सत्र 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक चलेगा. जहां बजट सत्र शुरू होने पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए विधान भवन की सुरक्षा के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
राजधानी में 2 दिन पहले पकड़े गए दो सदस्यों के लखनऊ में बम धमाके की योजना को एसटीएफ ने नाकाम कर दिया था. जिसे देखते हुए विधानसभा की सुरक्षा के चाक-चौबंद इतंजाम किए गए हैं. विधानसभा सुरक्षा में 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है जो चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

शुरू हुआ बजट सत्र, विधान भवन की सुरक्षा सख्त
उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी को पेश होने वाले बजट के लिए आज से ही बजट सत्र की शुरुआत हुई है. बजट सत्र की सुरक्षा को पीएफआई के पकड़े गए सदस्यों के चलते काफी मजबूत किया गया है. पहली बार उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. विधानसभा के गेट नंबर 5, 2 और 3 नंबर के गेट पर एसएएफ(UPSSF) की तैनाती की गई है. इस फोर्स का गठन पिछले साल मुख्यमंत्री के आदेश पर किया गया है. इस पोस्ट में पीएससी के जवानों को प्रतिनियुक्ति को लेकर अभी 15 कंपनियां बनाई गई है. वहीं विधानसभा की सुरक्षा में एसएएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है.

इसे भी पढे़ं-विधानसभा के सामने धरने पर बैठे सपाई, ट्रैक्टर से पहुंचे सपा एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details