लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा 15 जुलाई को 2 पारियों में आयोजित की जाएगी. सचिव परिषद ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को सुबह 8 से 11 बजकर 15 मिनट तक आयोजित होगी. जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक आयोजित होगी.
यूपी बोर्ड इलाहाबाद की हाईस्कूल एंव इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम 2023 में जिन स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है. उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट बाय इंप्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म भरने की डेट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि हाईस्कूल के छात्र एक विषय में कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट की परीक्षा दे सकते हैं. जबकि इंटरमीडिएट के छात्र केवल एक विषय में इंप्रूवमेंट की परीक्षा दे सकते हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 4 लाख से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं. ऐसे में बोर्ड ने एक विषय में फेल हुए छात्रों को दोबारा से पास होने का मौका देते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी कर दी है.