उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने मांगे आवेदन, निशुल्क होगी पढ़ाई - Free Coaching for Civil Services Exam

यूपी सरकार की तरफ से संस्कृत को बढ़ावा देने का ही नतीजा है कि लोगों का संस्कृत विषय की ओर रुझान लगतार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023-24 के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 9:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023-24 के लिए आयोजित होने वाले निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दिया है. कोचिंग आवेदन के लिए अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. संस्थान के पांचवें सत्र के लिए आवेदन संस्थान के वेबसाइट http:/upsanskritsansthanam.in पर जाकर अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद सितंबर माह के अंत तक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है. वहीं अक्टूबर में सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी.

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग.



उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने व संस्कृत साहित्य को रोजगारपरक बनाने के साथ ही प्रशासन में इसकी सहभागिता सुनिश्चित करने के पिछले चार सालों से विभाग की ओर से सिविल सेवा की निशुल्क व प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अक्टूबर में पांचवें सत्र शुरू होगा, यह पूरा सत्र 10 माह का होगा. जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. इसमें व्याकरण, भाषाशास्त्र, दर्शन, महाकाव्य, संस्कृत नाट्यशास्त्र, संस्कृत गद्य व पद्य आदि की पढ़ाई कराई जाती है. प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन व सामान्य संस्कृत ज्ञान विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 100 प्रश्न संस्कृत और हिंदी के होते हैं, जबकि 85 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 15 प्रश्न संस्कृत के सामान्य ज्ञान, व्याकरण व साहित्य से संबंधित होंगे.

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग.

इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने वर्ष 2022-23 में संघ लोक सेवा आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में संस्कृत विषय को चुना हो, उन्हे सीधे प्रवेश दिया जाएगा. इनकी अधिकतम संख्या 13 अभ्यर्थियों की ही रहेगी. इतना ही नहीं सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग के अभ्यर्थियों को तीन हजार छात्रवृत्ति भी दी जाती है. सचिव विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक संस्कृत संस्थान की ओर से चल रहे निशुल्क कोचिंग के माध्यम से बीते 4 वर्षों में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 13 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर से लेकर डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हैं. इसके अलावा सबआर्डिनेट सर्विसेज में कुल 19 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में एएसआई का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष नहीं हुआ शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details