उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेजकर्मियों की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरा रोडवेज कर्मचारी संघ, दिया अल्टीमेटम - क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय

राजधानी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि 27 सितंबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 9:41 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की तरफ से मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन ने इस मौके पर लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी को अपनी 25 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी ने बार-बार वार्ता में बनी सहमति के बावजूद समस्याओं का समाधान न करने पर नाराजगी जाहिर की है. संगठन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर धरना प्रदर्शन के बाद अब भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 27 सितंबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने कहा कि 'संविदा कर्मियों को इतना कम वेतन मिलता है जिससे उनका गुजारा होना मुश्किल है. बार-बार संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की जाती है, लेकिन उस पर रोडवेज प्रबंधन का ध्यान नहीं जाता है. संविदाकर्मी काफी परेशान हैं. उनका नियमितिकरण जल्द से जल्द होना चाहिए. इसके अलावा मृतक आश्रितों की भी समस्या का निराकरण रोडवेज प्रबंधन नहीं कर रहा है, जो ठीक नहीं है. जल्द से जल्द इस पर भी परिवहन निगम प्रबंधन को ध्यान देते हुए फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों की दर्जनों समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया ही नहीं जा रहा है. कम वेतन होने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन से कटौती कर ली जाती है. आउटसोर्स कर्मियों को काफी कम वेतन मिलता है और समय पर भी नहीं दिया जाता है. उनके वेतन से भी कटौती करने से रोडवेज अधिकारी परहेज नहीं करते हैं.' यूनियन नेता रजनीश मिश्रा ने परिवहन निगम प्रबंधन को चेताते हुए कहा है कि '25 सूत्री मांगों का जो ज्ञापन सौंपा गया है, उस पर जल्द से जल्द निगम प्रबंधन फैसला ले. अगर अब इसमें देरी की जाती है तो फिर 27 सितंबर को बड़ी संख्या में प्रदेश भर में रोडवेज कर्मी इको गार्डन तक पैदल मार्च करेंगे और धरना प्रदर्शन किया जाएगा.' संगठन की तरफ से आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मी शामिल हुए.

तैनात पुलिस बल


उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के तरफ से किए गए धरना प्रदर्शन के बाद लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी मौके पर उनका ज्ञापन लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा. जो भी कर्मचारियों के हित में बेहतर हो सकेगा उससे पीछे नहीं हटा जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक के आश्वासन के बाद संगठन ने अपना धरना समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बताएगा कहां क्लियर है ट्रैफिक, कहां लगा है जाम, जानिए कैसे करेगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details