उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर - ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में सामिल राज्यों की सूची जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है. पिछले साल जारी सूची में यूपी 12वें पायदान पर था.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर

By

Published : Sep 5, 2020, 5:45 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश देशभर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर के राज्यों की सूची जारी की है. इस सूची में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है. पिछले साल यूपी इस सूची में 12वें स्थान पर था. प्रशासनिक स्तर पर तेजी से लिए जा रहे फैसले और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नीति बनाने से यह नतीजा आया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचा उत्तर प्रदेश
  • पिछले साल 12वें स्थान पर उत्तर प्रदेश था
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर के राज्यों की सूची जारी की

प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नियमों का सरलीकरण करने, सरकारी तंत्र की जटिलताओं को कम करने से लेकर तमाम ऐसे कदम उठाने वाले राज्यों को इस रैंकिंग में शामिल किया गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी पिछले तीन वर्षों में इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में 12वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाबी मिली है. अब हम सभी को मिलकर प्रदेश को निवेशकों का सबसे पसंदीदा निवेश स्थल बनाना है. कोरोना के कठिन दौर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन टीम-11 व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे तंत्र को प्रोत्साहित करते रहे हैं.

केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई इस सूची में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, तीसरे स्थान पर तेलंगाना, चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवें पर झारखंड, छठे पर छत्तीसगढ़, सातवें पर हिमाचल प्रदेश और राजस्थान ने आठवां स्थान हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details