लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हवाई सर्वेक्षण किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय और एम्स गोरखपुर में मरीजों के इलाज के लिए एल-2 चिकित्सालय बनाए जाने के संबंध में की गई तैयारियों का भी निरीक्षण किया.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि देश में जहां आरोग्य सेतु एप के 14.49 करोड़ डाउनलोड हुए हैं, वहीं प्रदेश में लगभग 2.47 करोड़ डाउनलोड हुआ है. इस मामले में पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत तीसरे चरण में 20 से 30 जून के बीच तीन करोड़ 95 लाख राशन कार्डों में से तीन करोड़ 34 लाख राशन कार्डों पर 13 करोड़ 59 लाख यूनिट का वितरण नि:शुल्क किया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में 2.88 लाख राशनकार्डों के सापेक्ष 2.64 लाख को 5.86 लाख यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया. ग्राम विकास विभाग द्वारा बताया गया है कि 48 हजार 420 ग्राम पंचायतों में 21 लाख 90 हजार मनरेगा श्रमिकों को काम दिया जा रहा है.