लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग की ओर से 578 अभ्यर्थियों को प्रस्तावित चयनित सूची में शामिल किया गया है. प्रस्तावित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों को सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा. सत्यापन के बाद ही अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बीपी 3 अक्टूबर को प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर, मेरठ जनपद में इस भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में करीब 83,564 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 15,830 अभ्यर्थियों ने 22 दिसंबर 2021 तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर के अभिलेख प्रस्तुत किए थे.
इस पद पर चयन के लिए चयन 100 अंकों का है. इसमें, लिखित परीक्षा के लिए कुल 85 अंक निर्धारित हैं. अनुभव के संबंध में संविदा के आधार पर अधिकतम 15 अंक निर्धारित हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के परिणाम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत कुल शाखा में 50 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 50 अभ्यर्थी और महिला शाखा में 2,532 व्यक्तियों के सापेक्ष कुल 1627, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत पूर्व शाखा में 90 व्यक्तियों के सापेक्ष कुल 90 बढ़ती महिला शाखा के अंतर्गत 145 सीटों के सापेक्ष 623 अभ्यर्थी और किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुल शाखा के 46 व्यक्तियों के साथ 1 शिक्षक भर्ती और महिला शाखा के 880 के सापेक्ष 578 सफल घोषित किए गए हैं.
यह पद रह गए खाली
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की महिला शाखा की क्रमशः 905, 522 एवं 30,228 कुल 1,729 रिक्तियां न्यूनतम आरता मानक पूरे न कर पाने के कारण खाली रह गई हैं. इन्हें आगे भरा जाएगा. आयु की तरफ से नतीजों को कार्यालय के नोटिस बोर्ड के साथ ही आयोग की वेबसाइट www.UPPSC.up.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. आयोग की ओर से जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपलब्ध कराने होंगे. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-पीसीएस-2021 परीक्षा के लिए इस बार हुआ सबसे ज्यादा आवेदन