लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बुधवार को फील्ड हॉस्टल कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी दो फरवरी को बिजली गेस्ट हाउस के फील्ड हॉस्टल पार्क में होने वाले ऊर्जा क्षेत्र के उपभोक्ता सेवा में व्यापक सुधार विषयक सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
इस दौरान एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी ने यह भी तय किया है कि एसोसिएशन उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता अभियान सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू करेगा. जिससे उपभोक्ताओं और अभियंताओं के बीच अच्छा सामंजस्य बन सके.उसका लाभ उपभोक्ता और विभाग दोनों को सुचारु रूप से मिल सके. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
सोशल मीडिया से उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को बैठक की. इस बैठक के दौरान एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन सोशल मीडिया से उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा. बता दें कि ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए एसोसिएशन दो फरवरी को सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है.
अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.इस दौरान केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली सुधार एक सतत प्रक्रिया है. उसमें सुधार के पहले हम सभी को नियमों की सही जानकारी स्वयं और उपभोक्ताओ के बीच भी जागरूकता के माध्यम से फैलानी होगी, जिससे नियामक आयोग की नीतियों और सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत उठा सकें.
बैठक में रहे मौजूद
इस मौके पर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अशोक सुंदरम, प्रेमचंद्र, एनपी सिंह, हरीश चंद्र वर्मा, आदर्श कौशल, आनंद कनौजिया, अवनीश, सुनील कुमार, सचिदानंद, एचपी कौशल मौजूद रहे.