उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बिजली संकट के बीच हटाए गए चेयरमैन एम देवराज, इनका भी बदला गया कामकाज

उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज समेत कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. एम. देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. एम. देवराज को अचानक हटाए जाने को लेकर कई तरह की चर्चा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 6:16 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज को अब प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है. उनकी जगह आशीष गोयल को उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. कुछ अन्य आईएएस अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी खबर एम. देवराज का पाॅवर काॅरपोरेशन से हटाया जाना रहा. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री एके शर्मा के साथ उनके संबंध दुरुस्त नहीं थे. यह भी उनको विभाग से हटाए जाने की एक वजह बना है. एम. देवराज लंबे समय से पाॅवर काॅरपोरेशन में बने हुए थे. उनको अपने कठोर निर्णय और बड़े लोगों की बातों को अनसुना करने के लिए भी याद किया जाता रहेगा.



चर्चित आईएएस अधिकारी एम. देवराज को पाॅवर कॉरपोरेशन से हटाकर प्राविधिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह पर आशीष गोयल यूपीपीसीएल के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. आईएएस अफसर कल्पना अवस्थी उपाम यानी प्रबंधन और प्रशिक्षण अकेडमी भेजी गई हैं. आईएएस अनिल सागर को आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अफसर नरेंद्र भूषण प्रतीक्षारत किए गए हैं. नरेंद्र भूषण लोक निर्माण विभाग में अपनी कार्य पद्धति के लिए बदनाम हो गए थे. इसके बाद में उन्हें लोक निर्माण विभाग से हटा दिया गया था. अब उनको प्रतीक्षारत रख करके और बड़ी कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के कड़े सवालों के सामने होंगे यूपी में भाजपा के सांसद, जानिए कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details