उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना सूचना लंबे समय से गायब पाॅवर काॅरपोरेशन के दो अफसर निलंबित, चेयरमैन ने कही यह बात - पाॅवर काॅरपोरेशन के दो अफसर निलंबित

उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बिना सूचना ड्यूटी से नदारत रहने वाले लेखा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. एम. देवराज ने अन्य गैर हाजिर रहने वालों की सूची भी तलब की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 11:44 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एक लेखा अधिकारी और एक सहायक समीक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. चेयरमैन की इस कार्रवाई से अब बिना बताए काफी समय से अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई है. पाॅवर काॅरपोरेशन में तमाम ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है जो बिना बताए लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. इसके चलते काॅरपोरेशन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि पाॅवर काॅरपोरेशन के लेखाधिकारी सुशील कुमार पांडेय पिछले डेढ़ साल से अनाधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना से अपने तैनाती स्थल से अनुपस्थित चल रहे थे. इससे जाहिर होता है कि सुशील कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के सभी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका डाटा जुटाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन अवैध में लेखाधिकारी सुशील कुमार पांडेय पाॅवर काॅरपोरेशन के कार्मिक एवं प्रशासन कार्यालय से संबद्ध रहेंगे. लेखाधिकारी के अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी मगन सिंह भी बिना किसी पूर्व सूचना के 31 अगस्त 2021 से अनुपस्थित चल रहे थे. जाहिर सी बात है कि सहायक समीक्षा अधिकारी को नौकरी से कोई ताल्लुक नहीं है. ऐसे में उन्हें निलंबित करते हुए जांच समिति से आगे अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सहायक समीक्षा अधिकारी मगन सिंह निलंबन अवधि में शक्ति भवन कार्यालय में कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन से अटैच रहेंगे.

बता दें, पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज लगातार ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर नजर रख रहे हैं जो पाॅवर काॅरपोरेशन में नौकरी पर तो हैं, लेकिन लंबे समय से उन्होंने कोई काम नहीं किया है. बिना बताए ही ड्यूटी से गायब हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर भेजें जिससे उन पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी गयी ये सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details