उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने बनाया कीर्तिमान, 39 हजार 691 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की - राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने बनाई रिकार्ड बिजली

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 39 हजार 691 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे पहले सकल विद्युत उत्पादन का रिकार्ड वित्तीय वर्ष 2018-19 में अधिकतम 37 हजार 657 मिलियन यूनिट था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 9:24 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इस दौरान उत्पादन निगम ने कुल 39 हजार 691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे पहले उत्पादन निगम का अधिकतम 37 हजार 657 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का रिकार्ड वित्तीय वर्ष 2018-19 में रहा था. इस वित्तीय वर्ष में 2034 मिलियन यूनिट अधिक (05.40% अधिक) विद्युत उत्पादन कर नया रिकार्ड बन गया है.


पाॅवर काॅरपोरेशन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्पादन निगम के अनपरा, ओबरा, पारीछा और हरदुआगंज तापीय परियोजनाओं से कुल 39 हजार 691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए कुल 35 हजार 022 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन से 13.33% अधिक है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्पादन निगम ने 76.44% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) प्राप्त किया गया है जो पिछले तीन वित्तीय वर्षों 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में क्रमशः 68.80% 69.71% और 71.82% प्लांट लोड फैक्टर से ज्यादा है.

चेयरमैन एम. देवराज के अमुसार इस कीर्तिमान में अनपरा 'द' ताप विद्युत गृह की 2X500 मेगावाट की इकाईयों ने रिकार्ड 95.75% वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर उत्पादनरत हुए अब तक का अधिकतम 8,388 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया. ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह की 5x200 मेगावाट की इकाईयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकार्ड अधिकतम 6,097 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया. उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमैन एम. देवराज ने इस उपलब्धि के लिए उत्पादन निगम के कार्मिकों को बधाई दी है. कहा है कि ईमानदारी, लगन और कठिन परिश्रम के कारण यह कीर्तिमान बन पाना संभव हुआ है.


यह भी पढ़ें : सावधान! लखनऊ में अस्पतालों की इमरजेंसी में बढ़ रहे इनफ्लुएंजा के मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details