लखनऊ : उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज लखनऊ समेत प्रदेश भर में ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं, फिर भी अधीनस्थों की लापरवाही के चलते बिजली आपूर्ति की दुर्गति जारी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग ही बिजली संकट से कराह रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के दूरस्थ इलाकों की बिजली आपूर्ति किस तरह की होगी, अंदाजा लगाना जरा भी मुश्किल नहीं है. सोमवार को पाॅवर काॅरपोरेशन अध्यक्ष चिनहट क्षेत्र के शिवपुरी उपकेंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस उपकेंद्र से पोषित इलाकों में लगातार बिजली संकट बरकरार है. यहां पर चेयरमैन अफसरों की जमकर क्लास ली. उनकी कार्यशैली से चेयरमैन एम. देवराज काफी खफा हुए. शिवपुरी उपकेंद्र से पहले हाल ही में चेयरमैन उतरेठिया उपकेंद्र गए थे, जहां पर खस्ताहाल बिजली आपूर्ति को लेकर उन्होंने अफसरों की क्लास ली.
अभियंताओं की लापरवाही से पटरी पर नहीं आ रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था, चेयरमैन ने दी चेतावनी - बिजली अफसरों को चेतावनी
उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन के तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था फिलहाल पटरी पर नहीं आ पा रही है. इसके पीछे अभियंताओं की लापरवाही और नाफरमानी बताई जा रही है. बहरहाल चेयरमैन एम. देवराज ने लखनऊ समेत प्रदेश भर के सभी अभियंताओं को सख्ता चेतावनी देते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
अधीक्षण अभियंता स्टोर से जवाब तलब
यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने परिसर में चल रहे कंट्रोल रूम के निर्माण की गुणवत्ता की भी जांच की. निर्माण कार्यों को तेज कर निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की शिकायतों का समय से निस्तारण हो और उनके प्रति सभी कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा रहे. अध्यक्ष ने अलीक्षण अभियंता स्टोर से सवाल किया कि सामान आपूर्ति में विलम्ब क्यों होता है? कहा कि किसी भी सामान की कमी न रहे इसके लिए पूर्व में ही व्यवस्था की जानी चाहिए क्यों नहीं हुई? अध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी अपने पास विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित आधारभूत आंकड़े जरूर रखें. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि जो बेहतर काम करके परिणाम नहीं देगा उसका नुकसान होगा. हमारा काम सबको बिजली देना और दी गई विद्युत का राजस्व वसूलना है.
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी