लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने प्रदेश के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने बिल का भुगतान करने के लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा है कि भारी-भरकम बिल का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को दिक्कत आती है. इस वजह से कारपोरेशन ने पार्ट पेमेंट की सुविधा (Part payment facility) उपभोक्ताओं को दी है. इससे उपभोक्ता किस्तों में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, जिससे उनकी विद्युत आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी और उनका आराम से भुगतान भी हो जाएगा. उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भुगतान कर सकते हैं..
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सोमवार को शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि पार्ट पेमेंट की सुविधा उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकतानुसार सुनिश्चित की जाए. इस सुविधा को देने में आनाकानी न की जाए. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी जा रही है. ऑनलाइन माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे अपनी सुविधानुसार आंशिक पेमेन्ट कर सकते हैं, जिससे वह इस सुविधा का लाभ लेकर न्यूनतम 25 प्रतिशत जमा करके अपना कटा हुआ कनेक्शन जुड़वा सकें और धीरे-धीरे किश्तों में अपना पुराना बकाया जमा कर सकें.
उन्होंने बताया कि विभागीय कैश काउन्टरों और ऑनलाइन माध्यमों पर विद्युत बिलों के आंशिक भुगतान की सुविधा लागू है. इस सुविधा के लाभ के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है. उक्त माध्यमों से आंशिक भुगतान की सुविधा न्यूनतम धनराशि 100 रुपए या पूरी बिल धनराशि जो भी कम हो, की सीमा के साथ उपलब्ध है.