लखनऊ : शहर में ध्वस्त बिजली आपूर्ति को लेकर अब पावर कारपोरेशन के चेयरमैन भी मैदान में उतर पड़े हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने आपूर्ति को लेकर ज्यादा चर्चा में रहने वाले क्षेत्रों में से एक उतरेठिया पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से वहां की समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि ट्रांसफार्मर और लाइनें अगर ओवरलोडेड थीं तो पहले इसके लिए प्रयास क्यों नहीं किए गए. उन्होंने ट्रिपिंग रजिस्टर देखा जिसमें सरस्वती पुरम, तेलीबाग और नीलमथा फीडर को कई बार बन्द करने की सूचना दर्ज थी. अध्यक्ष ने लाइनमैन से कहा कि 'बार-बार क्यों फीडर बन्द करना पड़ रहा है. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस क्षेत्र में जो भी कार्य करने हैं उसे बिना देरी के पूरा कराया जाए.'
चेयरमैन ने अधिकारियों से पूछा, लाइनें ओवरलोडेड थीं तो इसके लिए पहले प्रयास क्यों नहीं किए गए - उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने उतरेठिया पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं को जाना.
1500 बिजली चोरों पर हुई एफआईआर :उन्होंने कहा कि 'अगर किसी बड़े फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हो तो उपभोक्ताओं को पूछने पर बताइये कि कितना समय लगेगा. अधिकारियों ने बताया कि यहां रात 12 बजे से चार बजे के बीच अचानक लोड बढ़ जाता है. चोरी रोकने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. 1500 एफआईआर हुई हैं. ढाई करोड़ राजस्व जमा हुआ है. उसके बाद भी लोग चोरी छोड़ नहीं रहे हैं. अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातकर दर्ज एफआईआर पर शीघ्र कार्यवाई करने के लिए कहा. अध्यक्ष ने गांधीनगर में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर और जली एबी केबिल को भी देखा. अधिकारियों ने बताया कि यहां रात 11 से चार बजे लोड बहुत बढ़ जाता है. इसके लिए यहां 10 किमी. केबिल बदली जा रही है. यहां केबिल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि केबिल और ट्रांसफार्मर की बैलेन्सिंग पर विशेष ध्यान रखें और इसे नियमित करें. चेयरमैन ने निर्देशित किया कि जिन फीडरों पर ओवर लोडिंग है वहां चोरी रोकने के लिए लगातार काम्बिंग की जाए, साथ ही ट्रांसफार्मर और लाइनों का भी आवश्यकतानुसार बदला जाए.'
क्यों गुल हो रही बिजली :अध्यक्ष ने कहा कि 'हर वर्ष उतरेठिया क्षेत्र में आपूर्ति की समस्या रहती है. इसे पहले क्यों नही ठीक किया गया? अध्यक्ष ने लोकल फाल्ट को कम से कम समय में ठीक कर आपूर्ति व्यवस्था बहाली की व्यवस्था के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि ट्राॅली ट्रांसफार्मर, जरूरी गैंग और सामग्री की क्या व्यवस्था है? जब विद्युत और सामान की व्यवस्था है तो आपूर्ति घंटों क्यों बाधित रहती है? अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि जिस फीडर में लाइन हानियां ज्यादा हैं और ट्रांसफार्मर व लाइनें ओवर लोडेड हैं, वहां गहन अभियान चलाकर चोरी रोकी जाए.'