उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स - पॉलिटेक्निक एडमिशन अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए मंगलवार से शुरू हो रही है आवेदन की प्रक्रिया. 6 से 12 जून के बीच कराई जाएगी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022. यूपी के करीब 14 सौ पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में लिया जाएगा दाखिला.

ETV Bharat
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज

By

Published : Feb 15, 2022, 12:15 PM IST

लखनऊ: यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. आवेदन संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट से लिया जाएंगे. Jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे. यूपी के करीब 14 सौ पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा 6 से 12 जून के बीच कराई जाएगी. इस बार सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीटों की संख्या कम होने जा रही है. यूपी में करीब 156 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, 19 सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के साथ ही 1190 निजी पॉलिटेक्निक संस्थान मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- PhD Entrance Exam 2022 : BBAU में दाखिले के लिए आवेदन आज से, यहां भरें फॉर्म


इनमें प्रथम और द्वितीय पाली में करीब 70 से ज्यादा पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार ही नहीं किया जाएगा.

इस बार सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सीटों की संख्या कम होने की आशंका जताई जा रही है. असल में इन संस्थानों में शिक्षक और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण सीटें कम किए जाने की बात सामने आई है.

यह है कार्यक्रम
- 15 फरवरी से 17 अप्रैल तक होगा आवेदन
- 18 से 22 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में कर सकते हैं सुधार
- 29 मई को जारी होगा प्रवेश पत्र
- 17 जून को जारी होगा परिणाम
- 20 जून से 15 अगस्त तक होगी काउन्सलिंग
- 13 जून को जारी होगी उत्तर कुंजी
- 1 अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details