लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई व्यवसायिक संस्थानों को नोटिस जारी किया. तो वहीं कई फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद भी कराया है.
इस क्रम में राजधानी लखनऊ की 13 प्लाईवुड फैक्ट्रियों को 15 नवंबर तक बंद किया गया है. इसके अलावा करीब कई अन्य संस्थानों को नोटिस भी दिया गया है और जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की गई है.
वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने उठाए कड़े कदम
- लखनऊ में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए प्लाईवुड फैक्ट्रियों को जिम्मेदार ठहराया गया.
- इस क्रम में कार्रवाई करते हुए इन प्लाईवुड फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
- प्लाईवुड फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर की तरफ से दिए गए.
- प्रदेश के कई शहरों में भी प्रदूषण फैलाने वाले संस्थान थे उनके लिए भी नोटिस जारी किया गया है.
- वायु प्रदूषण कम करने के गंभीरता से प्रयास किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के स्तर पर रूट डायवर्जन समेत अन्य प्रयास भी किए हैं.
इसे भी पढ़ें:देश का सबसे प्रदूषित शहर बना वाराणसी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जताई चिंता