उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंग्रेजी लिबास अलविदा: 'रैतिक परेड' पर अब ट्यूनिक और टाई नहीं पहनेगी पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस अब 'रैतिक परेड' यानी खास मौकों पर ट्यूनिक (कोट) और टाई नहीं पहनेगी. अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने ट्यूनिक और टाई पहनने पर रोक का आदेश जारी किया है.

etv bharat
'रैतिक परेड' पर अब ट्यूनिक और टाई नहीं पहनेगी पुलिस.

By

Published : Nov 30, 2019, 5:58 PM IST

लखनऊ. अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे उत्तर प्रदेश पुलिस की ड्रेस में बदलाव कर दिया गया है. कई दशकों से ट्यूनिक की परंपरा अब पुलिस कर्मचारियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदंड ने ट्यूनिक (कोट) व टाई पहनने पर रोक का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब खास मौकों पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा के ट्यूनिक और टाई नहीं पहनने पड़ेंगे.

मंच पर मौजूद अधिकारियों को इसकी जगह सिर्फ बेल्ट लगानी होगी. कर्मचारी भी अब खास अवसरों पर सामान्य ड्रेस में नजर आएंगे. अभी तक पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी खास मौकों पर अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ट्यूनिक (कोट) का प्रयोग करते थे. कोट में विभिन्न जेबें होती थीं. पुलिस कर्मचारी कोट के ऊपर बेल्ट पहनते थे. इसके अलावा एक और बेल्ट कंधे पर पहनी जाती थी, जिसमें रिवॉल्वर लगी होती थी.

'रैतिक परेड' पर अब ट्यूनिक और टाई नहीं पहनेगी पुलिस.

पिछले कुछ दशकों में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ड्रेस कोड में कई परिवर्तन के प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक कोई खास बदलाव नहीं किए गए. ट्यूनिक पर रोक के फैसले को उत्तर प्रदेश पुलिस के ड्रेस कोड में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिसिंग में कई परिवर्तन किए जा सकते हैं.

वहीं, इससे पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह पुलिस साइंस कांग्रेस में एलान कर चुके हैं कि अगले सत्र में आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव किए जाएंगे. साथ ही बड़े पैमाने पर पुलिस यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाएंगे, ताकि बेहतर पुलिसिंग जनता को उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details