लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग के अंतर्गत 2430 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कार्यशाला कर्मचारियों के 120 पदों पर, सहायक परिचालक के 374 पदों एवं प्रधान प्रचालकों के 936 पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2022 की सूचना के तहत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा डीबीटी मोड में आगामी जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. इस संदर्भ में अपर सचिव भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रॉपर्टी बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर जानकारी दी गई है.
अपर सचिव भर्ती की ओर से जारी की गई सूचना के तहत बताया गया है कि यह सूचना अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है. वर्ष 2022 में पुलिस रेडियो संवर्ग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके तहत परीक्षा का आयोजन होना है. पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए आगामी जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराई जाएगी.