उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेडियो पुलिस भर्ती परीक्षा जनवरी में, 2430 पदों पर वैकेंसी; बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र - UP News

उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो संवर्ग के 2430 पदों के लिए भर्ती परीक्षा जनवरी 2024 में कराने की बात कही जा रही है. इस बाबत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 1:35 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग के अंतर्गत 2430 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है.‌ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कार्यशाला कर्मचारियों के 120 पदों पर, सहायक परिचालक के 374 पदों एवं प्रधान प्रचालकों के 936 पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2022 की सूचना के तहत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा डीबीटी मोड में आगामी जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. इस संदर्भ में अपर सचिव भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रॉपर्टी बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर जानकारी दी गई है.

अपर सचिव भर्ती की ओर से जारी की गई सूचना के तहत बताया गया है कि यह सूचना अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है. वर्ष 2022 में पुलिस रेडियो संवर्ग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके तहत परीक्षा का आयोजन होना है. पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए आगामी जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराई जाएगी.



उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में भर्ती बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि परीक्षा को पारदर्शी करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. परीक्षा के संदर्भ में सभी जानकारियां भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर समय-समय पर अपलोड की जाएंगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र हैं और परीक्षा देना चाहते हैं वह वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र समय से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी वेबसाइट से ही परीक्षा के संदर्भ में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 2018 कांस्टेबल भर्तीः गैर राज्यों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर हाई कोर्ट ने मांगी जानकारी

यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी को बार-बार डिटेल नहीं भरनी होंगी, एक बार में हर पद के लिए होगा आवेदन

Last Updated : Dec 9, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details