उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगते ही यूपी की सड़कों पर मिलने लगा करोड़ों का सोना और नकदी - special squad

लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर अलर्ट हो गया है. बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है. साथ ही काले धन को रोकने के लिए उपद्रवियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

यूपी पुलिस ने बरामद की करोड़ों की नगदी और सोना

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 AM IST

लखनऊ : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जहां करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है, वहीं दबंगों और उपद्रवियों पर भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.

10 मार्च को जब केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा की थी, उसी के साथ ही वह निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए भी तैयार हो गया था. महज 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 किलो से अधिक का सोना, 200 किलो के लगभग चांदी, 200 कैरट हीरे जब्त किये. ताजे आंकड़ों के अनुसार 59.20 करोड़ का सोना,चांदी और हीरे आदि चेकिंग के दौरान बरामद किए गए हैं.

यूपी पुलिस ने बरामद की करोड़ों की नगदी और सोना

चुनाव में काले धन को रोकने के लिए जिला स्तर पर स्पेशल स्क्वायड और एसएसटी की टीमें बनाई गई हैं. इनकम टैक्स, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अब तक 119.57 करोड़ जब्त किए हैं. जिसमें नारकोटिक्स और पुलिस ने मिलकर 19.86 करोड़ का गांजा, स्मैक और चरस जब्त की है. वहीं पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने 14.68 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.

काले धन को रोकने के साथ-साथ जिलों में बलवाइयों और उपद्रवियों पर भी नकेल कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक 6,94,832 लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं, जिनमें 423 असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही 14,64,348 लोगों को शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details