उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर यूपी पुलिस

बुधवार को किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया. अब यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिल्ली की गाजियाबाद की यूपी गेट पर किसानों का जमावड़ा बढ़ रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध कराया है.

uttar pradesh police
उत्तर प्रदेश पुलिस

By

Published : Dec 2, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ: कृषि कानून के विरोध में हो रहे किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अब यूपी पुलिस भी कई जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. क्योंकि दिल्ली की गाजियाबाद की यूपी गेट पर किसानों का जमावड़ा बढ़ रहा है. किसान अभी शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वही किसानों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध कराया है. वहीं पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं.

किसानों के प्रदर्शन को लेकर यूपी पुलिस हुई अलर्ट
गाजियाबाद के यूपी गेट पर प्रदर्शन करने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हजारों की संख्या में किसान सड़क पर जमे हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में यूपी पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है. यूपी गेट पर किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, मेरठ, मथुरा जैसे जिलों में किसानों को प्रदर्शन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

किसानों ने लगाई धारा दो 288
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किसानों ने 1988 के बाद पहली बार धारा 288 लागू कर दिया है. प्रशासन की धारा 144 के जवाब में यह धारा लगाई गई है. वहीं इस धारा के अंतर्गत उनके क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की प्रवेश पर पूरी तौर से मनाई होती है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार यूपी गेट पर किसानों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराया गया है. वहीं इस मामले में किसानों से बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details