लखनऊ :21 जुलाई को बकरीद का पर्व है. जिसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी गाइड लाइन के मुताबिक बकरीद की नमाज सुबह 8 से 11 बजे के बीच कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अदा की जाएगी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 50 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी.
इसके साथ ही एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि, बकरीद के मौके पर लोगों को घरों में जानवरों की कुर्बानी देने की की अनुमति है, लेकिन प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बनी देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर के अलावा, आईजी और डीआईजी को भी पत्र भेजा गया है.