लखनऊ: होली के दिन उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने वालों की संख्या आम दिनों से दोगुनी रही. त्योहार के दिन लोगों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके, इसके लिए 112 मुख्यालय पर विशेष प्रबंध किए गए थे. आम दिनों में 112- यूपी 15 हजार से 17 हजार लोगों तक सहायता पहुंचाती है, जबकि होली के दिन यूपी पुलिस ने 38 हजार लोगों की मदद की.
पुलिस सहायता के लिए सर्वाधिक कॉल
होली के दिन 112-यूपी की पीआरवी ने 38,705 लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया. त्योहार के इस मौके पर प्रदेश के लोगों ने सर्वाधिक पुलिस संबंधी मामलों में 112 को कॉल कर सहायता मांगी. पुलिस से संबंधित 30,346 मामलों में जरूरतमंद लोगों ने 112 की मदद ली.
होली के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आग लगने की 581 सूचनाएं 112-यूपी को मिली. सूचना मिलते ही सभी स्थानों पर दमकल की गाड़ियों को भेजने के साथ ही पीआरवी कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया. पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया. विभिन्न स्थानों पर घटना और दुर्घटना के 7139 मामलों में मेडिकल सहायता के लिए लोगों ने 112 की मदद ली.
कोविड की गाइडलाइन का कराया पालन
जरुरतमंदों तक आपात सहायता पहुंचाने के साथ ही 112 की पीआरवी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. होली पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर पीआरवी ने सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने का लोगों से अनुरोध किया.