उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान - पंचायत चुनाव की तारीख

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को यूपी में पंचायत चुनाव होगा. 2 मई को रिजल्ट घोषित होगा. जिलेवार लिस्ट देखने के लिए पढ़ें रिपोर्ट...

यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

By

Published : Mar 26, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर औपचारिक ऐलान किया. हालांकि आज ही सुप्रीम कोर्ट में पंचायतों के आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुनवाई भी है. ऐसे में उस फैसले पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं.

चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होगा. इसके लिए 15, 19, 26 और 29 अप्रैल की तारीख तय की गई है. साथ ही 2 मई को रिजल्ट घोषित होगा. राज्य निर्वाचन आयोग इस पर अपनी औपचारिक मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए जाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. जिसमें प्रदेश के 18 मंडलों को चार चरणों में बांटा गया है. एक मंडल से एक जिले लेते हुए एक चरण में चुनाव कराया जाएगा.

  • पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया
    पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा. इसके लिए नामांकन 3 और 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होगी. नामांकन पत्र वापसी 7 अप्रैल को किया जाएगा. चुनाव चिह्न यानी प्रतीक आवंटन 7 अप्रैल को किया जाएगा.
  • दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया
    7 व 8 अप्रैल को दूसरे चरण के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 9 से 10 अप्रैल के बीच होगी. नामांकन पत्र वापसी 11 अप्रैल को किया जा सकेगा. 11 अप्रैल को चुनाव चिह्न यानी प्रतीक आवंटन का काम किया जाएगा.
  • तीसरे चरण की प्रक्रिया
    तीसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत 13 व 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 16 से 17 अप्रैल के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. प्रतीक चिह्न यानी चुनाव चिह्न का आवंटन 18 अप्रैल को किया जाएगा.
  • चौथे चरण की चुनाव प्रक्रिया
    चौथे चरण के चुनाव की प्रक्रिया में 17 अप्रैल वह 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 19 या 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 21 अप्रैल को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न यानी प्रतीक चिह्न का आवंटन उम्मीदवारों को किया जाएगा. मतदान की मतगणना 2 मई को सुबह 8 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी.

जानें कब किस जिले में होगा मतदान ?

  • पहले चरण में 18 जिलों में होगा मतदान
    15 अप्रैल को यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण के लिए सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही जिला शामिल है.
  • दूसरे चरण में 20 जिलों में होगा मतदान
    दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ जिला शामिल है.
  • तीसरे चरण में 20 जिलों में होगा मतदान
    तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिला शामिल है.
  • चौथे चरण में 17 जिलों में होगा मतदान
    चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ जिला शामिल है.

इसे भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, इन तारीखों पर होगा मतदान

निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें
हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग ने साल 2015 को मूल वर्ष मानते हुए पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया जारी की थी. पंचायतों के आरक्षण में मिली आपत्तियों का निस्तारण भी पूरा कर लिया गया है. आज अधिसूचना सूची भी जारी कर दी गई. साथ ही हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी एक जनहित याचिका दायर की गई. उस पर भी आज ही सुनवाई होनी है. ऐसे में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान और सुप्रीम कोर्ट में आज के फैसले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में याचिका और अन्य सवाल पर निर्वाचन आयुक्त बिना जवाब दिए चले गए. उन्होंने इस मुद्दे पर जवाब देने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Mar 26, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details