लखनऊ:उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. इस दौरान शनिवार को जब विपक्ष सड़क पर उतरा और उन्नाव की घटना को लेकर सरकार पर हमला किया योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई. सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही.
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार सो रही है.
अखिलेश यादव विधानसभा के गेट पर किया धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और विधान भवन के गेट पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
इसके तत्काल बाद बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय हुई और बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अचानक राजभवन पहुंचती है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह महिला हैं और महिलाओं का दर्द समझें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा करें. साथ ही सरकार को सख्त दिशा निर्देश भी जारी करें.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं