उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क पर उतरा, दबाव में दिखी योगी सरकार - दबाव में दिखी योगी सरकार

राजधानी में उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. शनिवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही. इसकी वजह से सरकार दबाव में भी नजर आई.

etv bharat
ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क उतरी

By

Published : Dec 8, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:43 AM IST

लखनऊ:उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. इस दौरान शनिवार को जब विपक्ष सड़क पर उतरा और उन्नाव की घटना को लेकर सरकार पर हमला किया योगी आदित्यनाथ सरकार दबाव में नजर आई. सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति सफल रही.

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार सो रही है.

ढाई साल बाद पहली बार विपक्ष सड़क उतरी

अखिलेश यादव विधानसभा के गेट पर किया धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और विधान भवन के गेट पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
इसके तत्काल बाद बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय हुई और बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अचानक राजभवन पहुंचती है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह महिला हैं और महिलाओं का दर्द समझें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा करें. साथ ही सरकार को सख्त दिशा निर्देश भी जारी करें.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जा बैठे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया.

योगी सरकार ने पीड़ित परिजन को 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख रुपये की दिए जाने का ऐलान किया गया. कुल मिलाकर शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश में विपक्ष का दिन रहा और सरकार दबाव में दिखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है. इस घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बावजूद उसके विपक्ष सिर्फ राजनीति पर उतारू है और इस संवेदनशील मुद्दे के बावजूद वह राजनीति कर रही है. मेरा स्पष्ट मानना है कि विपक्ष को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा


इसे भी पढ़ें-यूपी में जंगलराज, सरकार को सख्त निर्देश दें राज्यपाल: मायावती

Last Updated : Dec 8, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details