- मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ था: आजम खान
सीतापुर जेल से रिहा होकर सपा नेता आजम खान दोपहर बाद रामपुर अपने आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ था. - Supreme court के न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव होंगे सेवानिवृत्त, कही ये बड़ी बातें
सुप्रीम के न्यायाधीश एल नागेश्वर राव 7 जून 2022 को सेवानिवृत्त होंगे लेकिन छुट्टियों की वजह से उनका अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार को रहा. इस दौरान अपने विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आने वाले न्यायाधीशों के पास कम से कम 7-8 साल होने चाहिए, तभी हमें सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश मिलेंगे. - Thailand Open 2022: सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, जापान की यामागुची को हराया
थॉमस कप में भारतीय मेंस टीम की स्वर्णिम कामयाबी के बाद अब स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु तेजी से गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रही हैं. वह शुक्रवार को थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची को मात दी. - प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 : नरसिम्हा राव ने क्यों सरकार बनाने के 21 दिन के अंदर बनाया था कानून
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला कोर्ट में है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 के तहत इस मामले की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकती है. यह एक्ट 1991 में कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार लेकर आई थी. - कभी देखा है पीले रंग का तरबूज, कासगंज के इस किसान ने उगाई तरबूज की नई किस्म
यूपी के कासगंज में एक किसान ने पीले तरबूजों को अपने खेत में उगाया है. पीले तरबूज की मिठास और उसकी खेती करने के बारे में किसान राम प्रकाश ने ETV BHARAT को विस्तार से बताया. - Exclusive : आजम खान की रिहाई पर बोलीं उनकी बहू, 'मेरे यहां आज ईद'
आजम खान आखिरकार बुधवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए है. वह करीब 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे. आजम खान की रिहाई से उनका परिवार भी बेहद खुश है. इस संबंध में आजम खान की बहू सिदरा अदीब ने ईटीवी भारत संवाददाता के साथ खास बातचीत में कई अहम बातें कही हैं. आजम खान की बहू सिदरा ने कहा कि आज का दिन उनके लिए ईद जैसा है. उन्होंने कहा कि आजम खान का घर में जोरदार स्वागत किया जाएगा. - कांग्रेस के 'हाथ' से खिसक रहा नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा, इस वजह से छोड़ रहे पार्टी
गुजरात में कांग्रेस के सबसे मजबूत युवा नेता हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने की घोषणा से हलचल मच गई है. इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने भी इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से आखिर उसके पुराने सिपहसलार क्यों दूर हो रहे हैं चलिए जानते हैं इसकी वजह. - Indrani Mukherjee: 81 महीने बाद जेल से निकलीं इंद्राणी मुखर्जी, बोलीं- चोट पहुंचाने वालों को माफ किया
शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी 6 साल बाद जेल से जमानत पर रिहा हो गईं. इससे पहले उनकी वकील रिहाई के कागजात लेकर मुंबई के भायखला जेल पहुंची थीं. - 1991 में शुरु हुए ज्ञानवापी मामले को दस प्वाइंट में समझिए
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का विवाद आखिर कैसे और कब शुरू हुआ? किस तरह यह मामला धीरे-धीरे चर्चा में आया और अब कहां तक यह विवाद पहुंच चुका है? चलिए जानते हैं इस खास प्रस्तुति के जरिए. - ज्ञानवापी में शांति से हुई जुमे की नमाज़, मस्जिद के बाहर जुटी थी भारी भीड़
ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के बाद से ही माहौल गरमाता जा रहा है. आज जुमे की नमाज़ के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 6 जुलाई तक टल गई है.
रिहाई के बाद बोले आजम खान- मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ था, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - taday big news
रिहाई के बाद बोले आजम खान- मेरी तबाही में अपनों का ही हाथ था...Supreme court के न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव होंगे सेवानिवृत्त, कही ये बड़ी बातें...कांग्रेस के 'हाथ' से खिसक रहा नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा...पढ़े देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें