यूपी एमएलसी चुनाव के लिए आज डाले जाएंगे वोट
प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र की 11 रिक्त सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज मतदान होगा. मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में वोट डाले जाएंगे.खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
पांच सीटें: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी तथा इलाहाबाद-झांसी
छह सीटें: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर 6वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान पिछले 5 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं.
कृषि मंत्री ने किसानों की बैठक बुलाई
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान यूनियन की बैठक बुलाई है. जिन यूनियनों ने पहले दौर की वार्ता में भाग लिया था, उन्हें मंगलवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है.
आज किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे चंद्रशेखर आजाद
किसानों के समर्थन में उतरे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज सुबह 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे. किसानों का आंदोलन तेज होता प्रतीत हो रहा है. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के दूसरे फेज के लिए वोटिंग आज
आर्टिकल हटने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद (DDC) के लिए चुनाव हो रहे हैं. कोरोना, आतंकवाद और ठंड की चुनौतियों के बीच, लोकतंत्र का यह त्योहार जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए कई मायनों में अहम है. तीसरा फेज की वोटिंग 4 दिसंबर को हागी.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव हैदराबाद नगर निगम के चुनावों में आज डाले जाएंगे वोट
हैदराबाद नगर निगम की कुल 150 निकाय सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा। पिछले चुनाव में भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं.
कोरोना पर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन आज से देशभर में होगी लागू
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते अब केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें हरकत में आ गई है. जहां एक तरफ राज्य सरकारों ने अपने यहां शहरों में धारा- 144 लगाने के साथ ही रात का कर्फ्यू लागू किया है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक ताजा गाइडलाइन जारी की है. गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे.
धोनी आज करेंगे जयपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जयपुर में क्रिकेट अकादमी का आज उद्घाटन करेंगे हैं. धोनी अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के साथ मिलकर देशभर में 15 जगहों पर क्रिकेट एकेडमी शुरू करने जा रहे हैं.
विश्व एड्स दिवस आज, हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है
आज विश्व एड्स दिवस है. एड्स एक खतरनाक बीमारी है, मूलतः असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स के जीवाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. इस बीमारी का काफी देर बाद पता चलता है और मरीज भी एचआईवी टेस्ट के प्रति सजग नहीं रहते, इसलिए अन्य बीमारी का भ्रम बना रहता है.
आज से पीएनबी के ग्राहकों के लिए बदल गए एटीएम से कैश निकालने के नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है. नए बदलाव के बाद 1 दिसंबर 2020 से पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए एटीएम से कैश निकालने का नियम पूरी तरह से बदल जाएगा. 1 दिसंबर से ATM से कैश निकालने के लिए ग्राहकों को वन टाइम पासवर्ड की जरूरत होगी.