उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - यूपी खबर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Feb 9, 2021, 6:51 AM IST

  • प्रधानमंत्री आवास की लॉटरी आज से शुरू
    प्रधानमंत्री आवास योजना

    एलडीए प्रधानमंत्री आवास की लॉटरी मंगलवार से शुरू कर रहा है. मंगलवार व बुधवार को सुबह 11 बजे बसंतकुंज योजना के आवासों की लॉटरी होगी, जबकि गुरुवार व शुक्रवार को शारदानगर विस्तार आवासों की.
  • सीएमएस की छात्रा रहीं एवं स्वयंसेवी पौलोमी पाविनी शुक्ला का सम्मान समारोह
    पौलोमी पाविनी शुक्ला.

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली पौलोमी पाविनी शुक्ला को फोर्ब्स पत्रिका ने अंडर 30 सूची में शामिल किया है. पौलिमी पेशे से वकील हैं और उन्हें यह सम्मान अनाथ बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. इसी को लेकर आज पौलोमी पाविनी शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा.
  • बीजेपी की रथ यात्रा
    जेपी नड्डा

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बंगाल में निकल रही बीजेपी की रथ यात्रा को तारा पीठ के लिए रवाना कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
  • नीतीश कैबिनेट का विस्तार
    राजभवन बिहार

    बिहार की नीतीश सरकार में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. खबर के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं की सूची सौंपी है.
  • टेस्ट मैच का आखिरी दिन
    टेस्ट मैच का आखिरी दिन

    भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. आज अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 381 रन बनाने होंगे, जबकि इंग्लैंड के सामने 9 विकेट लेने की चुनौती रहेगी.
  • अमृता सिंह का जन्मदिन
    अमृता सिंह

    बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अमृता सिंह आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ था. अमृता सिंह ने 1983 में फिल्म बेताब के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details