- विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. - विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज
आज विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. - आज प्रयागराज पहुंचेंगे RSS प्रमुख
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार शाम को प्रयागराज पहुंचेंगे. मोहन भागवत यहां होने वाले गंगा समग्र कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. - अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से करेंगे बात
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 12:30 बजे पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करेंगे. - लालू यादव की झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज जेल से बाहर आ सकते हैं. उनकी जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो रही है. सबकी नजरें लालू के बेल पर टिकी हैं. - लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन
लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन मालवीय सभागार में दोपहर 12 बजे होगा. - रोजगार मेले का आयोजन
आज सुबह 10:30 बजे सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होगा. - मिशन शक्ति के तहत प्रशासन की पाठशाला का आयोजन
मिशन शक्ति के तहत 'प्रशासन की पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन होगा. - शिल्पकार राम वी सुतार की जयंती
19 फरवरी 1925 को शिल्पकार राम वी सुतार का जन्म हुआ था. वह ऐसी खूबसूरत प्रतिमाएं गढ़ते हैं कि डीलडौल से लेकर चेहरे के भाव तक सब मानो सजीव सा जान पड़ता है.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
news today