सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यानी आज वृंदावन के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे वृंदावन पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी सबसे पहले कुंभ मेला स्थल जाएंगे. जहां वे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा पीएम तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अर्जुन मार्क ए-1 टैंक को भारतीय सेना को सौंपेंगे.
पीएम तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे. पुलवामा हमले के दो साल
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. हमले के बाद भारत ने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी.
आज से लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
देश के पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. आज से लखनऊ-नई दिल्ली रूट्स पर तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं यात्रियों को टिकट लेने में असुविधा न हो, इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
आज से लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर दौड़गी तेजस एक्सप्रेस . पंजाब निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान
पंजाब निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा और 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.
पंजाब निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान. मनी लॉड्रिंग के मामले में गायत्री प्रजापति से ED की पूछताछ
खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज फिर पूछताछ करेगी. ED की पूछताछ में बेशुमार संपत्तियों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया इसका जवाब गायत्री प्रजापति नहीं दे पाए. कोर्ट की तरफ से ईडी को गायत्री प्रजापति की 18 फरवरी तक पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मिली है.
गायत्री प्रजापति से ED की पूछताछ. अजीत हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर
राजधानी लखनऊ में चर्चित अजीत हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी की तीन दिन की रिमांड की मंजूरी कोर्ट ने दे दी है. शूटर को विभूतिखंड पुलिस अजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके बाद फिर उसे जेल भेज दिया जाएगा.
अजीत हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर. राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंट करेंगे डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल की अगुवाई में अन्य प्रतिनिधि आज श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कारसेवकपुरम में मिलेंगे. इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंट करेंगे.
राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंट. टेस्ट मैच का दूसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का दूसरा दिन है. शनिवार को स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे.