- कोरोना वायरस के टीकाकरण का दूसरा चरण आज
1 मार्च से कोरोना वायरस के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लोग सुबह 9 बजे से लोग कभी भी और कहीं भी कोविन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है. - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. 2 दिन के प्रवास पर आए जेपी नड्डा आज सुबह विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. इसके बाद मंडल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.इतना ही नहीं आज वह बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. इसके बाद वह पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन जाएंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. - आज से खुल रहे हैं प्राइमरी स्कूल
उत्तर प्रदेश और बिहार में कक्षा एक से पांच तक के सभी प्राइमरी स्कूल एक मार्च से खुलने जा रहे हैं. राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए गाइडलाइन जारी हो चुकी है. हरियाणा में कक्षा 3 से 5वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले से खुल चुके हैं. अब 1 मार्च से पहली और दूसरी की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. - किसान नेता राकेश टिकैत पांच राज्यों का करेंगे दौरा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा बन चुके टिकैत पांच राज्यों में किसान पंचायतों को संबोधित करेंगे. राकेश टिकैत का यह कार्यक्रम 1 मार्च से शुरू होगा. - विधानसभा सत्र का अहम दिन
उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज बजट पर चर्चा होगी. - आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही होंगे सिद्धिविनायक के दर्शन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन होंगे. एक घंटे में 100 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया फैसला. - असम दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम में आगामी विधानसभा चुनावोंके लिए चुनाव अभियान शुरू करेंगी. प्रियंका गांधी दो दिनों के लिए असम का दौरा करेंगी. कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी की यात्रा के पहले दिन विभिन्न सहभागिता कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसके बाद, वह 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी. - आज से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपए देने होंगे
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपए देने होंगे. दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था. - बैंक ऑफ बड़ौदा का यह बदलाव हो रहा लागू
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को अलर्ट कर चुका है कि 1 मार्च 2021 से विजया बैंक और देना बैंक के IFSC कोड काम नहीं करेंगे. 1 मार्च से ग्राहकों को नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. 1 अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के साथ विलय प्रभावी हुआ था. बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह भी कहा है कि ग्राहक नए MICR कोड वाले चेक बुक 31 मार्च 2021 तक प्राप्त कर सकते हैं. - ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट
इंडियन बैंक ने ऐलान किया है कि 1 मार्च से इंडियन बैंक के ATM से 2000 रुपए के नोट नहीं निकलेंगे. हालांकि, बैंक काउंटर से 2000 के नोट लिए जा सकेंगे. इंडियन बैंक ने कहा, ATM से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2000 रुपए के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक की ब्रांच में आते हैं. इससे बचने के लिए हमने एटीएम में 2,000 रुपए के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है. - अयोध्या में दवा व्यवसाइयों की हड़ताल का चौथा दिन आज
आज दवा व्यवसायियों की हड़ताल का चौथा दिन है. आज वे पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार वह रोड मार्च करेंगे. दवा व्यवसायियों की हड़ताल के समर्थन में आज उद्योग व्यापार मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा. दवा व्यवसाईदवा व्यवसायियों का आरोप है कि जनपद में कार्यरत ड्रग इंस्पेक्टर दवा व्यवसायियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - कोरोना वायरस
देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
आज क्या रहेगा खास.