लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम बदलाव हो रहे हैं. यूपी में तेल के दामों में कुछ पैसों की कमी की गई है. राजधानी लखनऊ में आज (26 जून 2022) पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपये और डीजल का दाम 89.74 रुपये प्रति लीटर है. अपने शहरों के तेल के दाम आप यहां देख सकते हैं. तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है. उम्मीद है कि सरकार उत्पाद शुल्क कम कर सकती है, ताकि आने वाले दिनों में दरें और सस्ती हो सकें.
Petrol Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर के दाम
भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों (Indian petroleum companies) ने रविवार (26 जून) को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज (26 जून) पेट्रोल के दाम 96.55 रुपये, जबकि डीजल के दाम 89.74 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल के दाम 96.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. आगरा में पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप