उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब एक क्लिक पर मिलेगी उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की जानकारी - sangeet natak academy online

उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के बारे में कोई भी जानकारी अब एक क्लिक में मिल जाएगी. इसके लिए अब गूगल में जाकर 'www.upsna.ac.in' पर लॉगइन कर सारी जानकारी घर बैठे ले सकेंगे.

उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी.
उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी.

By

Published : Nov 12, 2020, 9:10 AM IST

लखनऊ : नाट्य प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के बारे में कोई भी जानकारी अब एक क्लिक में मिल जाएगी. इसके लिए अब अकादमी तक चल कर आने की कोई जरूरत नही पड़ेगी. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सचिव तरूण राज ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पहले से बनी हुई थी, लेकिन अपडेट नहीं हो रही थी. अब रोज का रोज साइट का अपडेशन किया जायेगा.

बता दें, कि अब गूगल में जाकर ' www.upsna.ac.in ' पर लॉगिन करने पर सारी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. इसको लेकर अकादमी ने सारी रणनीति तैयार कर ली है. अकादमी के सचिव तरुण राज का कहना है कि वेबसाइट पहले भी थी लेकिन अपडेट नहीं हो रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 5-6 सालों से साइट के अपडेशन का काम बिल्कुल बंद पड़ा था, उसे अभी शुरू कराया है. अब से एस. एन. ए की कोई भी ताजी से ताजी जानकारी संगीत एवं नाट्य प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगी.

अकादमी के मुताबिक ताजी से ताजी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी इसके अलावा संगीतज्ञ और कलाकार भी इसका लाभ उठा सकते हैं. अकादमी की हर हलचल और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों को भी साइट पर उपलब्ध कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details