लखनऊ:विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए 27 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज मतगणना होगी. सुबह 8 बजे से 27 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी और उम्मीद है कि दोपहर से शाम के बीच परिणाम भी आ जाएंगे. 9 अप्रैल को 27 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिसके बाद आज जिला मुख्यालयों पर मतगणना पर होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से सभी संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना पारदर्शी तरीके से कराए जाने के विस्तृत दिशानिर्देश भेजे गए हैं. साथ ही कहा गया है कि अर्धसैनिक बलों और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथी वीडियोग्राफी कराते हुए मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी.
उत्तर प्रदेश में 36 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और 27 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज मतगणना होगी. मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. आयोग की तरफ से प्रत्येक मतगणना केंद्र में एक-एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है, जो कि पूरी मतगणना प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही माइको ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मतगणना केन्द्र पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है.