लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने निदेशक (वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर) के पद पर पांच वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति व कॉन्ट्रैक्ट पर एक पद के लिए भर्ती निकाली है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 1 मई शाम 5 बजे तक है.
उम्मीदवारों को यूपीएमआरसी के गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक भवन में हार्ड कॉपी में और pushpa.bellani@upmrcl.co.in. पर सॉफ्ट कॉपी में आवेदन करना होगा. यूपीएमआरसी के निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पद पर वेतनमान 1,80,000-3,40,000 (आईडीए पैटर्न) के अतरिक्त केंद्र सरकार और यूपीएमआरसी की नीतियों के तहत भत्ते दिए जाएंगे.
निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएमआरसी की अधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com के करियर के नोटिस सेक्शन में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन में यह पद पिछले काफी समय से रिक्त है. अब इस पद को भरने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से वैकेंसी निकाली गई है.
गौरतलब है कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अब मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है. कई शहरों में निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य की देखरेख और दिशा निर्देशन के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन को डायरेक्टर की आवश्यकता है, इसलिए इस वैकेंसी से इस पद को भरे जाने की तैयारी शुरू हुई है.
लखनऊ मेट्रो 21 स्टेशनों के साथ 22.87 किमी की दूरी तय करती है, जिसमें 19 एलिवेटेड और 3 जमीन के नीचे हैं. लखनऊ मेट्रो के कुल रूट लंबाई 22.878 किमी (14.216 मील) है. इसके पहले खंड का 5 सितंबर 2017 को उद्घाटन किया गया था और 6 सितंबर, 2017 को इसे रेड लाइन के साथ जनता के लिए खोला गया था.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव 29 अप्रैल को, 18 अप्रैल को होगा नामांकन